Shravasti News : सरकार की योजनाओं का गीत के माध्यम से किया गया व्याख्यान

संवाददाता

श्रावस्ती। शासन की मंशानुसार जिलाधिकरी नेहा प्रकाश के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र भिनगा के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मेला चल रहा है। उत्सव के दूसरे दिन सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकार एसपी चौहान एण्ड पार्टी द्वारा देश और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विकास की रीति, सबकी जीत विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अत्यंत ही सराहनीय रही। सांस्कृतिक दल के नेता एसपी चौहान द्वारा संदेशात्मक समूह गान ’जाए चन्दा ले आवा खबरिया, सोच ईमानदार काम दमदार-योगी सरकार, दिनवा में सूरज उगे और रतिया के चांद हो सोने की चिरैया बाटे मोरा हिन्दुस्तान हो’ एवं सह कलाकार आशा तिवारी द्वारा ’अज्जुतम केशवम कृष्ण दामोदरम् , आज के समाज में दहेज बना रोड़ा’ नामक गीत के साथ ही कई मनमोहक गीत प्रस्तुत कर लेगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सम्मान पाकर कलाकारों ने भी भिनगा के दर्शकों एवं श्रोताओं का पार्टी के प्रबन्धक एसपी चौहान ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : ASP ने पुलिस कर्मियों को पढ़ाया बाल अधिकारों का पाठ

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा यदुनाथ ने कहा कि शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र के अगुवाई में इस मेले का आयोजन किया गया है। प्रदेश सरकार पटरी दुकानदारों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। दीपावली मेले का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है, ताकि दीपावली मेले में ये लोग अपनी सामग्री की बिक्री कर लाभ कमा सके और स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पादों का मेले में बिक्री कर वे भी लाभान्वित हो। दीपावली मेले के दौरान सूचना विभाग द्वारा चलाई जा रही एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर ’विकास की लहर हर गांव हर शहर’ व ‘काम दमदार-योगी सरकार’ नाम फोल्डर का जनसामान्य में वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा के प्रतिनिधि विजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ सहित जनसमुदाय उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें : अब मनमाने ढंग से गैंगस्टर नहीं लगा सकेंगे थाना प्रभारी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!