Shravasti News: शिकायतों को सूचीबद्ध कर त्वरित निस्तारण कराएं थाना प्रभारी

अपर जिलाधिकारी के साथ सोनवा थाने में एसपी ने की शिकायतों की सुनवाई

संवाददाता

श्रावस्ती। शासन के मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जी बाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उक्त विचार थाना सोनवा में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने व्यक्त किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई छोटी बड़ी सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई भूमि विवादों के शिकायतों को क्षेत्र वाइज सूची बद्ध कर निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्ष पात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ताकि फरियादियों को बार बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।

यह भी पढ़ें : डीएम, सीडीओ ने दो चयनित शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

थाना सोनवा में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस में पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के टीमों को निर्देश दिया है कि जो भी शिकायते प्राप्त हुई है उनका मौके पर जाकर बिना किसी पक्ष पात के निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि उन प्रकरणों की पूर्णवृति न होने पावे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षकगण, लेखपालगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक ने थाना मल्हीपुर में समाधान दिवस/थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष दद्दन सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  जिले में 3387 टीबी मरीज उपचार रत, 75 मरीजों को सदर विधायक ने लिया गोद

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!