Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीShravasti News : शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर नपेंगे अधिकारी कर्मचारी

Shravasti News : शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर नपेंगे अधिकारी कर्मचारी

समाधान दिवस के दौरान डीएम टीके शिबू ने दिया निर्देश

संवाददाता

श्रावस्ती। शासन के मंशा के अनुरूप जो भी अधिकारी कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण में फर्जी रिपोर्टिग करेगे, उनको अब बख्शा नहीं जायेगा। फरियादियां के मोबाइल पर बात करने पर अगर निस्तारण फर्जी पाया गया, तो निश्चित ही सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से जवाब तलब के साथ ही निलम्बन की कार्यवायी होगी। उक्त निर्देश कोतवाली भिनगा में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी टीके शिबू ने दिया। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी गांव के विकास की मुख्य धुरी हैं और गांव में जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए उनका दायित्व बनता है कि गांव में हो रही गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखें यदि कंही भी उन्हे किसी भी प्रकार की गतिविधियां मिलती है तो तत्काल वे उच्चाधिकारियों को अवगत करायें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवायी की जा सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने थाना सिरसिया में जाकर समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये। राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रो में टीम बनाकर थाना दिवसो में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का कब्जा न किया जाए यदि किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिया कि थाना दिवसो में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर करें। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिया। उन्होने थानाध्यक्षगणो को निर्देश दिया कि अपने- अपने क्षेत्रो में पैनी नजर रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त रखा जाए। उन्होने कहा कि सभी छोटी/बडी शिकायतों का निस्तारण करें किसी भी फरियादी को निराश होकर न लौटना पड़े। समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार , तहसीलदार भिनगा राज कुमार पाण्डेय, सम्बन्धित थानाध्यक्षगण, राजस्व निरीक्षकगण, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular