Shravasti News: विधायक व जिलाधिकारी ने किया दीपावली मेले का शुभारम्भ

संवाददाता

श्रावस्ती। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार भिनगा नगर पालिका के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल भिनगा में लगाये गये दीपावली के भव्य मेले का शुभारम्भ विधायक रामफेरन पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं सूचना विभाग लखनऊ से आयी एलईडी वैन द्वारा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार फिल्म दिखाकर किया गया। वहीं प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर ’विकास की लहर हर गांव हर शहर’ व ’काम दमदार-योगी सरकार’ नाम फोल्डर का मेले में आये लोगों को निःशुल्क प्रदान किया गया। दीपावली मेले का शुभारम्भ के उपरान्त विधायक, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया। वहीं एनआरएलएम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह तथागत मशाला उद्योग द्वारा तैयार किये गये मसालों का विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने खरीदारी भी की। दीपावली मेले में सरस्वती विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना कस्तूरबा गिलौला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, कस्तूरबा हरिहरपुररानी की छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत, वहीं आश्रम पद्धति विद्यालय भयापुरवा की छात्राओं द्वारा आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए आश्रम पद्धति की छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। उन्होने कहा कि इस मेले का उद्देश्य स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय हेतु अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ डूडा एवं एनआरएलएम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित सामग्री/वस्तुओं के विक्रय हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। इस मेले में निश्चित ही स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, तथा स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद की बिक्री कर लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि नगर निकाय क्षेत्रों में दीपावली मेले का आयोजन किया जाए, ताकि स्वनिधि योजना के लाभार्थी, पटरी दुकानदारों एवं खोमचे वाले दुकानदार की अच्छी बिक्री कर लाभान्वित हो सके। और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की भी अच्छी बिक्री कर वे भी फायदा उठा सके। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि एनआरएलएम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह तथागत मशाला उद्योग द्वारा तैयार किये गये मसालों की खरीदारी कर समूह को समृद्ध बनावे। इसके अलावा अन्य समूहों द्वारा उत्पाद किये गये सामग्री को भी खरीद कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार पटरी दुकानदारों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। दीपावली मेले का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है, ताकि दीपावली मेले में ये लोग अपनी सामग्री की बिक्री कर लाभ कमा सके और स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पादों का मेले में बिक्री कर लाभ उठा सके। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक हरिगेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका अजय आर्या, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, अवधेश पाण्डेय, विनय कुमार उर्फ बिन्नू तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक उपायुक्त उद्योग अरविन्द कुमार भास्कर, डीसी एनआरएलएम रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव, एनआरएलएम के अखिलेश कुमार एवं अंजू मौर्या सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, अध्यापक अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : निर्धारित प्रारूप पर आपदा लिपिक को आवेदन करें कोरोना मृतक आश्रित, मिलेगी सहायता

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!