Shravasti News : वन विभाग की छापेमारी में मिली लाखों की अवैध लकड़ी
संवाददाता
श्रावस्ती। जिले में शुक्रवार को श्रावस्ती व बलरामपुर जिले की वन विभाग की टीम ने पुलिस व एसएसबी जवानों की मौजूदगी में छापेमारी कर भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की। सागौन, शीशम व खैर की बरामद लकड़ी को वन टीम जांच के लिए रेंज कार्यालय ले गई है। मौके से बीडीसी के पुत्र को हिरासत में भी लिया गया है।
जनकारी के अनुसार, सिरसिया के क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुद्दीन खां उर्फ दद्दन खां का निराला नगर में आवास है। उनके घर के पीछे बड़ा बगीचा है। इसमें भारी मात्रा में लकड़ी रखी गई थी। वन विभाग को यहां रखी लकड़ी जंगल के अवैध कटान की होने की सूचना दी गई थी। इस पर डीएफओ बलरामपुर रजनीकांत मित्तल, पूर्वी सोहेलवा के रेंजर मदन लाल के अलावा पश्चिमी सोहेलवा व भिनगा रेंज की टीम ने पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ बगीचे में छापामारी की। यहां खैर, सागौन व शीशम के हजारों की संख्या में बोटे मिले। टीम ने लगभग सात घंटे तक बगीचे में रुक कर लकड़ियों की जांच की। बीडीसी की ओर से कोई अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। वे स्वयं भी टीम के सामने उपस्थित नहीं हुए। संदेह के आधार पर बरामद लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर वन टीम पूर्वी सोहेलवा रेंज कार्यालय लेकर चली गई। बीडीसी के पुत्र गयासुद्दीन को हिरासत में लेकर पुलिस व वन टीम पूछताछ कर रही है। डीएफओ रजनीकांत मित्तल के मुताबिक, दद्दन खां के घर व बगीचे में भारी मात्रा में जंगल की अवैध कटान की लकड़ी होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सर्च वारंट लेकर पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ छापामारी की गई है। घर की तलाशी लेने के बाद बगीचे में भी जांच की गई। इस दौरान भारी मात्रा में खैर, सागौन व शीशम की लकड़ी मिली है। बरामद लकड़ी की नापी करवाने समेत जांच की अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।