Shravasti News : ब्लाक की दशा देख दंग रह गए डीएम

14 सितम्बर तक हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले आधा दर्जन कर्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। श्रावस्ती के जिलाधिकारी टीके शिबु ने शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय सिरसिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां की दशा देखकर वह दंग रह गए। ब्लॉक में तैनात चारां सहायक विकास अधिकारी नदारद मिले। इसके अलावा महेंद्र कुमार तकनीकी सहायक, मनोज कुमार गुप्ता ब्लॉक मिशन मैनेजर अनुपस्थित पाए गए। जबकि कमला प्रसाद मिश्र तकनीकी सहायक भी हस्ताक्षर बनाकर नदारद मिले। वही कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमारी भावना ने उपस्थित पंजिका में 14 सितम्बर तक एडवांस में हस्ताक्षर बना दिया है। इन प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया। वहीं, हस्ताक्षर बनाकर नदारद अधिकारियों कर्मचारियों से जवाब तलब करने के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया। एडवांस हस्ताक्षर बनाने पर कंप्यूटर ऑपरेटर कुमारी भावना से भी जवाब तलब करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ही एडीओ पंचायत तो उपस्थित हो गए थे किन्तु अन्य तीन सहायक विकास अधिकारियों का वेतन अदेय करने के साथ ही अन्य कार्यवायी हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया।
ब्लॉक कार्यालय एवं परिसर में साफ सफाई ढंग से न पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी को साफ सफाई कराने के साथ ही पटरी से उतरी अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। विकास खंड मुख्यालय पर ही संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी में पोषाहार गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा गोदाम में रखे पुष्टाहार के स्टॉक का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उप जिलाधिकारी भिनगा को निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!