Shravasti News : बिना आधार सत्यापन के अगले महीने से रुक जाएगी पेंशन

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन का ई-केवाईसी का कार्य प्रगति पर है। सभी पेंशन धारक अपने मोबाइल और आधार के साथ ग्राम पंचायत के कंप्यूटर केन्द्र या जन सुविधा केन्द्र पर जाकर ई-केवाईसी अवश्य करा लें। अन्यथा की स्थिति में केवल उन वृद्ध जनों को पेंशन प्राप्त होगी, जिनके द्वारा अपना ई-केवाईसी करा लिया गया है। उन्होने यह भी बताया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर ग्राम के रोजगार सेवक, सचिव, ग्राम प्रधान से तुरन्त संपर्क कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 14567 पर या सीधे फील्ड रिसोर्स पर्सन आनंद मिश्र मोबाइल नम्बर 9793793411 पर सम्पर्क कर सकते हैं। किसी भी तरह की तकनीकी समस्या होने पर विजय आपरेटर मोबाइल नम्बर 9839070202 अथवा गंगाराम मोबाइल नम्बर 9170928673 से सम्पर्क कर सकते हैं। जून माह में पेंशन की किश्त जारी होनी है, केवल उनकी होगी जो ई-केवाईसी करा चुके होंगे। इसलिए जल्द से जल्द माह मई, 2022 तक सभी वृद्धावस्था पेंशन धारक अपना ई-केवाईसी करा लें। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं सद्भावना और गुलिस्तां आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने इसकी गहन समीक्षा करने के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारियों, ज़िला पंचायत राज अधिकारी और सभी न्याय पंचायत के नोडल अधिकारियों को लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देश दिये है।

यह भी पढें : DIG ने कप्तानों को सुनाई खरी-खरी, जानें क्या-क्या कहा?

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!