Shravasti News : बालार्क फाउंडेशन केन्द्र का शुभांरभ
संवाददाता
श्रावस्ती। आरपीएल (एसएसडीएफ) के गिलौला स्थित अस्थाई प्रशिक्षण केन्द्र बालार्क फाउंडेशन केन्द्र का शुभांरभ विधायक राम फेरन पांडेय के पुत्र आशुतोष पांडेय द्वारा किया गया। यहां कृषि सेक्टर स्माल पोल्ट्र फार्मर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण लेने आए प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस वितरित किया गया। एमआईएस मैनेजर अनुराग मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त इनका असेसमेंट भी किया जाना है, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान इनके अन्दर छिपे हुए कौशल को निखारना है। इनके हुनर को एक नई पहचान मिल सकेगी। इसमें उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को उनके सर्टिफिकेट के आधार पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी को दिये गये प्रशिक्षण के द्वारा अपना स्वरोजगार कर सकते है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर अनुराग मिश्रा, कार्यालय सहायक पंकज कुमार श्रीवास्तव व बालार्क फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर ईश्वर प्रसाद शुक्ला एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।