Shravasti News: ‘बच्चों की देखभाल एवं संवेदनशील परवरिश’ विषय पर कार्यशाला आयोजित
संवाददाता
श्रावस्ती। विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत गुरूवार को ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में 11 मॉडल आंगनवाडी व तीन मुख्य सेविकाओं का बच्चों की देखभाल एवं संवेदनशील परवरिश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता पिता व अन्य देखभाल करने वालों कि बेहतर जिम्मेदारी संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। कोविड-19 के कारण विगत वर्ष से आंगनवाडी केंद्र बंद चल रहे है। ऐसी परिस्थिति में छोटे बच्चों के विकास की प्रक्रिया अवरुद्ध हो रही है। इस समस्या के निदान हेतु विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी एवं यूनीसेफ के सहयोग से जनपद में संचालित ‘शाला पूर्व शिक्षा कार्यक्रम’ के अंतर्गत जनपद के पांच विकास खंड में स्थित पांच परियोजनाओं जैसे इकौना, हरिहरपुररानी, जमुनहा, गिलौला एवं सिरसिया में 60 माडल आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं 16 मुख्य सेविकाओं का एक दिवसीय बच्चों की देखभाल एवं संवेदनशील परवरिश विषय पर प्रशिक्षण का आयोज़न किया गया। विकास खण्ड हरिहरपुर रानी में नन्दलाल, गिलौला में मुकेश कुमार, जमुनहा में राजेंद्र वर्मा, इकौना में श्यामू सिंह व सिरसिया में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा वर्मा ने अपना सहयोग प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाडी कार्यकत्रियों व मुख्य सेविकाओं का उत्साह वर्धन के साथ गृह आधारित गतिविधियों कि सुनिश्चितता पर जोर दिया। प्रशिक्षण के अंतिम क्षण में विकास खंड सिरसिया के खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषन जायसवाल ने अपना बहुमूल्य समय देकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह का सराहनीय योगदान रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मंडल समन्वयक कृष्ण मोहन सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक विक्रमशिला, एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी व सम्बंधित विकास खंड के परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310