Shravasti News: नवागन्तुक डीएम नेहा प्रकाश ने सम्हाला पदभार
संवाददाता
श्रावस्ती। नवागन्तुक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सोमवार को सायंकाल जिला मुख्यालय पहुंचकर कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। वह 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। यह जनपद की 34वीं जिलाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक, प्रबन्ध निदेशक यूपी डेस्को, विशेष सचिव संस्थागत वित्त, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ललितपुर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर में तैनात रही हैं। प्रशिक्षण अवधि में जनपद रामपुर में भी तैनात रह चुकी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्यो में तेजी लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी गरीब, असहाय एवं मजलूम व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी एपी यादव, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, तहसीलदार जमुनहा नारायण सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, अपर कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई राकेश चन्द्र, आपदा सलाहकार गफ्फार हुमायुं, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, आशुलिपिक चन्द्रमौलि श्रीवास्तव, आशुलिपिक केके वैश्य, नाजिर अनूप तिवारी, हितेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट एवं सूचना परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बिजली बाकीदारों के लिए सरकार ने लागू की एकमुश्त समाधान योजना
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310