Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीShravasti News : डीएम ने ब्लाक का किया औचक निरीक्षण

Shravasti News : डीएम ने ब्लाक का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने विकास खण्ड कार्यालय गिलौला का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कार्यालय में सफाई दुरूस्त न पाये जाने व कार्यालय की साज-सज्जा भी अब्यवस्थित पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को बेहतर कार्य करने की नसीहत दी। वहीं कार्यालय एवं बाहर के कैम्पस में साफ-सफाई तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करने के दौरान ज्ञात हुआ कि विकास खण्ड कार्यालय में कुल 12 अधि0/कर्मचारी तैनात हैं लेकिन मौके पर 07 ही अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों क्रमशः नौमीलाल अवर अभियन्ता, अजय कुमार अवर अभियन्ता, सन्तोष कुमार चौहान सहायक विकास अधिकारी (कृषि), अफजल अहमद लिपिक व महेन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ सहायक के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का इस लापरवाही हेतु अनुपस्थित अवधि का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, खण्ड विकास अधिकारी आरपी शर्मा, एडीपीआरओ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular