Shravasti News: डीएम ने की बड़े विकास कार्यो की समीक्षा
संवाददाता
श्रावस्ती। निर्माणाधीन विकास कार्यां को तेजी से कराकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से उन्हें पूरा कराया जाय। निर्माणाधीन विकास कार्यो में जिले के ही श्रमिकों को निर्माण कार्य में लगाया जाय, ताकि उन्हें रोजी-रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें जिले में ही रोजगार मिल सके। जिले में निर्माणाधीन विकास कार्यों में शिथिलता कदापि न बरती जाय और समय सीमा के अन्तर्गत उनको हर हाल में पूरा किया जाय क्योकि निर्माणाधीन विकास कार्यों में यदि समय बढ़ता है तो उनके लागत में भी बढ़ोत्तरी होती है। इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधकों का दायित्व बनता है कि वे अपने विभागों से सम्बन्धित हो रहे निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर देखे और गुणवत्तायुक्त ढंग से उन्हे पूरा कराये। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला योजना, सांसद निधि, त्रिस्तरीय पंचायतों की निधियां एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत अधूरे/अपूर्ण कार्यो (50 लाख के लागत से हो रहे विकास कार्यों की) समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी टीके शिबु ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता के जांच टेक्निकल टीम से करायी जायेगी। यदि उसमें कमी मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ-साथ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा करायी जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य के समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण कार्य बाधित था, उन सभी निर्माणाधीन कार्यो में श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाकर उन्हें पूरा कराया जाय।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वदेश दर्शन के अन्तर्गत कटरा श्रावस्ती में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से कराये जा रहे विकास कार्यो को सितम्बर 2021 तक पूरा कराने हेतु राजकीय निमार्ण निगम के अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार को निर्देश दिया। उन्होने राजकीय निर्माण निगम द्वारा जिले में निर्माणाधीन अन्य कार्यो को भी कार्य में तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा जल निगम, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत, सीएनडीएस, यूपी पीसीएल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसके हरित, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, प्राचार्य डायट कमलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जयइन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, डीसी एनआरएलएम रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : एक ही रस्सी से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310