Shravasti News : डीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 13 अधिकारी कर्मचारी

सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर वेतन रोकने का दिया निर्देश

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने भिनगा स्थित अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर अधिशासी अभियंता सहित कुल 13 अभियंता व कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गये। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हो कि बिना अनुमति लिए अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गुप्ता लखनऊ गए हुए हैं। सहायक अभियंता गण केएम लाल, ओपी चौहान, पंकज कुमार एवं आदित्य प्रकाश तथा अवर अभियंता गण राजाराम, बृजेश कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद चंद्र वर्मा, महीप कुमार एवं राहुल अरोड़ा की अनुपस्थिति का कार्यालय में कोई लेखा जोखा न मिलने के कारण वेतन रोकने का निर्देश दिया। वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार सिंह के चार दिन से अनुपस्थिति पाए जाने पर वेतन काटने का निर्देश दिया। वरिष्ठ सहायक आशुतोष कुमार छह दिन से अनुपस्थित चल रहे हैं। उनके बारे में कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि उनके यहां कोई दुर्घटना हो गई है। परंतु उपस्थित पंजिका में उनका कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं पाया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ड्राफ्टमैन शरद श्रीवास्तव द्वारा कार्यालय में मास्क लगाए न पाए जाने पर उप जिलाधिकारी भिनगा को बुलाकर संबंधित कर्मी को अपने सामने मास्क न लगाए जाने पर जुर्माना करवा कर रसीद भी दिलवाया। संबंधित कर्मी द्वारा कार्यालय में सैंडल पहन के आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और इस लापरवाही के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुरुष कर्मचारियों को जूता पहनकर कार्यालय आना चाहिए। डीएम ने यह भी कहा कि सरकारी सेवकों का एक स्टैंडर्ड है। इसलिए शासनादेश में निर्धारित वेशभूषा में कार्यालय आना सुनिश्चित करें। यदि औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी कार्यालय का अधिकारी या कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा में नहीं पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यालय में साफ सफाई भी संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने चार दिन की मोहलत देते हुए कार्यालय के साज-सज्जा एवं साफ सफाई व्यवस्था सुसज्जित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुनः निरीक्षण के दौरान यदि कमी मिली तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!