Shravasti News : जीवन बहुमूल्य, करें यातायात नियमों का पालन
संवाददाता
श्रावस्ती। यातायात के नियम हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमारा जीवन अमूल्य है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करकें हम सब सुरक्षित यात्रा करें। इनके प्रति बेपरवाह होने का मतलब है कि हम जीवन के प्रति लापरवाह हैं। यह विचार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिले में यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पायें जाए तो उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही उनके खिलाफ निर्धारित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉटो पर कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाया जायें तथा पेट्रोल पम्पो पर बिना हेल्मेट के पेट्रोल न दिया जाये। भिनगा सिरसिया में अन्टा तिराहे भिनगा-सिरसिया मार्ग, सेमरी चैराहा भिनगा-इकौना मार्ग, बरदेहरा मोड़ भिनगा-बहराइच मार्ग पर स्पीडब्रेकर बनाया जाए। विद्यालय के प्राचार्य/प्रबन्धको को निर्देश दिये गये कि भविष्य में जब कभी विद्यालय में अध्यापन कार्य शुरु होता है तो उस दौरान वे यह ध्यान रखेंगे कि यदि विद्यालय में कोई भी छात्र-छात्रा बाइक या स्कूटी से आते है तो उनसे अनिवार्य रुप से हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करवाया जाए। तथा वाहन चालको को हेल्मेट/सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाये एवं स्कूली वाहन चालको का चरित्र का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत अनिवार्य रुप से हेल्मेट और सीटबेल्ट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एपी भार्गव, परियोजना निदेशक बीजी शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एनके वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डा. सुनील कुमार चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राना, प्रधान सहायक ओपी मिश्रा, डीबीए पंकज, वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।