Shravasti News : जिले में पहुंचा टिड्डियों का दल, किसान सहमे
संवाददाता
श्रावस्ती। प्रदेश के अलग अलग जनपदों के बाद अब श्रावस्ती जिले में भी टिड्डियों के दल ने धावा बोल दिया है। शनिवार शाम को टिड्डियों का दल गिलौला और सोनवा क्षेत्र में पहुंच गया। इससे जिले के किसान चिंतित हो गए हैं। लोगों ने थाली बजा कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया।
पाकिस्तानी टिड्डी दल के श्रावस्ती आने की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने पहले ही किसानों को सचेत कर दिया था। इसी क्रम में शनिवार शाम को टिड्डियों के दो दल श्रावस्ती पहुंचे। एक दल गिलौला क्षेत्र में पहुंचा तो दूसरा दल भिठिया चिचड़ी होते हुए सोनवा क्षेत्र में पहुंच गया। टिड्डियों के दल को देख कर किसान सहम गए और जिसे जो मिला उसे बजा कर टिड्डियों को भगाने में जुट गया। शाम तक टिड्डियों को भगाने में किसान जुटे रहे। बताया जाता है कि गिलौला क्षेत्र में टिड्डियों का दल करीब एक किलोमीटर दायरे तक फैले रहे। वहीं सोनवा क्षेत्र में फैला दल 500 मीटर तक फैले रहे। उपकृषि निदेशक आरपी राना ने बताया कि जिले में टिड्डियों के पहुंचने की जानकारी मिली है। दवा का छिड़काव करवा कर मारने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। किसानों को चाहिए कि थाली, ढोल या फिर अन्य वस्तुएं बजा कर टिड्डियों को भगा दें। यदि टिड्डी दल रुका तो एक ही रात में फसलों को चट कर जाएगा।