Shravasti News: जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस-डीएम
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने बताया है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में समस्त जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों, संस्थानों व अर्द्ध सरकारी संस्थाओं तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भों को 14 अगस्त की रात्रि को प्रकाशमान करेंगे। भवनों में प्रकाश व्यवस्था उच्चकोटि की रखी जाय। साथ ही यह भी कहा कि निर्धारित मानक के अनुरूप निर्मित स्वच्छ ध्वज ही प्रयोग किया जाय। फटे-पुराने ध्वज का प्रयोग कदापि न किया जाय। ध्वज एक निर्धारित मानक के अनुसार कम से कम 07 फुट सीधे ध्वज डण्ड अथवा पाइप पर फहराया जाय। ध्वजारोहण निर्धारित समय प्रातः 08 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों पर किया जाय और सायंकाल सूर्यास्त के समय निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ध्वजावतरण किया जाय। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में पूर्वान्ह 06ः30 बजे बालकों की 05 किमी क्रासक्रन्ट्री दौड का आयोजन कलेक्ट्रेट गेट से प्रारम्भ होकर हरिहरपुर मोड तथा हरिहरपुर मोड से वापिस कलेक्ट्रेट गेट पर समाप्त होगी। तथा बालिकाओं की 02 किमी क्रासकन्ट्री दौड़ स्टेडियम प्रांगण में पूर्वान्ह 07ः30 बजे होगी। इस दौड़ में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। स्वतत्रंता दिवस के दिन चिकित्सा शिविर, व्याख्यान प्रतियोगिता एवं वाद विवाद, पेन्टिग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज, भिनगा, जगतजीत इण्टर कालेज, इकौना, लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज, इकौना तथा जनपद के समस्त माध्यमिक एवं इण्टर कालेज व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सार्वजनिक सभा व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 02 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन भी अवशेष पड़ी वृक्षारोपण के लिये उपयुक्त जमीनों में वृक्षारोपण करावें। सभी अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों, आवासीय भवनो एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कराएं जिससे वृहद वृक्षारोपण किया जाए।
यह भी पढ़ें : सदर विधायक के प्रयासों से 15 अगस्त को रखी जायेगी क्रांति स्तंभ की आधार शिला
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310