Shravasti News: जिले की 454 राशन दुकानों पर मनाया जायेगा अन्न महोत्सव

54 न्याय पंचायतां में 108 नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती

संवाददाता

श्रावस्ती। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 अगस्त 2021 को जिले की 454 सरकारी उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम कमलाभारी में आयोजन किया जायेगा, जिसके अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को 5 किग्रा खाद्यान्न (3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल) प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरित किया जाएगा। वितरण के दौरान कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नामक बैग में खाद्यान्न के साथ 02 फोल्डर व मुख्यमंत्री जी की ओर से सम्बोधित पत्र (लिफाफा सहित) उपलब्ध कराया जायेगा। वितरण के दौरान जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जिनके द्वारा लाभार्थियों में वितरित किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी टीके शिबु ने कलेक्ट्रेट तथागत हाल में आयोजित बैठक के दौरान दी है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने राशन की दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करायें तथा पात्र लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे। इसलिए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से लाभार्थी प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण देखेंगे। इसके लिए प्रत्येक राशन की दुकान पर साफ-सफाई के साथ-साथ साज-सज्जा कराई जाएगी तथा 100 लाभार्थियों को वहां बैठाया जाएगा, जो प्रधानमंत्री जी का भाषण सुनेंगे। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया है कि लक्ष्य के अनुसार खाद्यान्न का उठान सुनिश्चित करें। सभी उचित दर दुकानों पर पर्यवेक्षण के लिए 54 न्याय पंचायतो के अन्तर्गत 108 नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले को किसी भी दशा में बख्शा नही जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी क्रमशः राजेश कुमार मिश्रा, आरपी चौधरी, प्रवेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित सम्बन्धित नोडल अधिकारी गण मौजूद रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!