Shravasti News : जिलाधिकारी ने मधवापुर घाट का किया निरीक्षण

संवाददाता

श्रावस्ती। संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी बाढ़ चौकी प्रभारी आगामी 20 अगस्त तक अपने-अपने क्षेत्रोंं में भ्रमण शील रहकर पैनी नजर रखें क्योंकि पूर्व के वर्षो के अनुभव के आधार पर आगामी 20 अगस्त तक राप्ती नदी के जल स्तर बढ़ने की संभावना बनी रहती है और राप्ती का जल घटता-बढ़ता रहता है। इसलिए हम सभी लोगों राप्ती के घटते-बढ़ते जल स्तर पर निगरानी अभी भी रखना है। ताकि यदि संभावित जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर भी बढता है तो लोगों को राहत एवं बचाव कार्य तत्काल मुहैया कराया जा सकें।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करने के दौरान जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहां कि पूर्व के वर्षो में आई बाढ़ के अनुभव के आधार पर सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त रखी जाएं। ताकि यदि इस माह में राप्ती का जल स्तर खतरें के निशान से ऊपर बढ़ने पर संभावित बाढ़ की आशंका पैदा होती है तो राहत एवं बचाव कार्य में कोई दिक्कत न होने पावें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी जमुनहा आरपी चौधरी, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड 06, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता सहित सभी बाढ़ चौकी प्रभारी एवं नोडल अधिकारी तथा एनडीआरएफ के निरीक्षक मिथिलेश कुमार अपने टीम के साथ उपस्थित रहें।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने भिनगा-जमुनहा मार्ग पर स्थित मधवापुर घाट/पुल का निरीक्षण कर हो रही कटान कर जायजा लिया। इस दौरान वहीं पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर मरम्मत के कार्य में तेजी लावे ताकि आवा-गमन बाधित न होने पावें। मधवापुर घाट/पुल के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी जमुनहा आरपी चौधरी, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड 06, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार भिनगा, एनडीआरएफ के निरीक्षक मिथिलेश कुमार अपने टीम के साथ उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!