Shravasti News : जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों का सत्यापन

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने विकास खण्ड सिरसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि गांव में लगे सोलर वाटर पंप विगत कई दिनों से खराब पड़ा है। जिलाधिकारी ने उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणां का कुशल क्षेम जाना। निरीक्षण के दौरान गांव के लोगां ने बताया कि इस गांव में पानी निकासी और पेयजल की गंम्भीर समस्या है। जिस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने गांव में सभी हैण्डपम्प का सर्वे कराकर दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में पाया कि यहां लगी टाईल्स टूटी है तथा बाउन्ड्री वॉल छोटी होने के कारण बाहर से जानवर अंदर आ जाते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रधान प्रतिनिधि को विद्यालय के चारों और तार लगाने तथा विद्यालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि दुबारा निरीक्षण में कमी पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम घोलिया मजरा पटखौली में बने चेक डेम का भी निरीक्षण किया और डेम से निकलने वाले पानी से किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो पाये इसके भी निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द कुमार, तहसीलदार राज कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!