Shravasti News : जब अचानक विद्युत वर्कशाप पहुंची गईं डीएम!
पंजिकाओं के रखरखाव तथा अभिलेखों को अद्यतन रखने का निर्देश
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विद्युत विभाग के विद्युत कार्यशाला का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि इस कार्यशाला में 01 उपखण्ड अधिकारी, 01 अवर अभियन्ता 01 तकनीशियन ग्रेड-2 व 08 अन्य कर्मचारी जो आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हैं। उन्होने निर्देश दिया कि वर्कशाप पर इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि ट्रांसफार्मर्स की मरम्मत निर्धारित समयावधि में हो सके। निरीक्षण के दौरान उप खण्ड अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास नानपारा, बहराइच के साथ श्रावस्ती का अतिरिक्त कार्यभार है। जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे जानकारी लिया कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा जनपद में शासकीय कार्य के लिए कौन से दिवस निर्धारित किए गये हैं। इस पर मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपखण्ड अधिकारी हेतु जनपद में शासकीय कार्य के दिवस निर्धारित किए जायें तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस दिन वह जनपद में आए, अपनी उपस्थिति एक पंजिका में प्रमाणित करायें।
यह भी पढें : दोस्त ही निकला दवा व्यवयायी की हत्या का आरोपी
जिलाधिकारी ने वर्कशाप में रख-रखाव एवं पंजिकाओं को दुरुस्त न रखने पर व्यवस्थाओं को ढर्रे पर लाने हेतु सख्त निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि कार्यशाला में कर्मचारियों की संख्या अनुबन्ध के अनुसार प्रत्येक दिवस पूर्ण रहे। यदि कोई कर्मचारी अवकाश पर जाता है, तो उसके स्थान पर नए कर्मचारी तत्काल उपलब्ध कराये जाएं, ताकि कर्मचारियों की संख्या अपरिवर्तित रहे तथा कार्य पर कोई प्रभाव न पड़े। इस हेतु अधिशासी अभियन्ता अपने स्तर से आउटसोर्सिंग एजेंसी को पृथक से निर्देश निर्गत करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला के लिए नियुक्त उपखण्ड अधिकारी निर्धारित दिवसों पर कार्यशाला पर रहें तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन करने के साथ-साथ स्वयं की उपस्थिति भी प्रमाणित करें। पंजिकाएं अद्यावधिक रखी जाएं किस तिथि में कितने केवीए का ट्रांसफार्मर कार्यशाला में प्राप्त हो रहा है। उसकी वापसी का समय क्या है, इसका स्पष्ट लेखा-जोखा तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि समय-समय पर स्वयं कार्यशाला का निरीक्षण करें तथा व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण भी करें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत दिनेश पाल सिंह व उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।
यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com