Shravasti News: जन सामान्य का सर्वांगीण विकास है गरीब कल्याण मेले का उद्देश्य-दद्दन मिश्र
संवाददाता
श्रावस्ती। एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जंयती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में माल्यार्पण एवं कोटि-कोटि नमन करते हुये कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिये गरीब कल्याण मेला का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद के सभी 05 विकास खण्डों में जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा गरीब कल्याण मेला बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। विकास खण्ड हरिहरपुर रानी में आयोजित गरीब कल्याण मेले के शुभारम्भ के दौरान अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने गरीब कल्याण मेला द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचे जनसामान्य का सर्वांगीण विकास ही गरीब कल्याण मेले का उद्देश्य है। उन्होने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन करते हुये कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचाकर ही हम दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय सपने को साकार कर सकते हैं। समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में सर्वांगीण विकास ही अन्त्योदय उद्देश्य हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, कोविड टीकाकरण, पेंशन स्कीम आदि कल्याणकारी योजनाओं उपादेयता पर प्रकाश डाला। विकास खण्ड गिलौला में आयोजित गरीब कल्याण मेले के शुभारम्भ के दौरान विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में सर्वांगीण विकास ही अन्त्योदय हैं। उन्होने कहा कि भारत स्वतंत्र होने के बाद बड़े-बड़े विकास के साथ छोटे-छोटे विकास पर भी हम ध्यान देकर सर्वांगीण विकास को अवतररित कर सकते हैं। आज सरकार बेटियो के जन्म से विवाह तक के सभी चरणो को विभिन्न योजनाओ द्वारा कुशलता एवं खुशहाली के साथ साकार कर रही हैं। जिलाधिकारी टीके शिबु ने विकास खण्ड सिरसिया सहित अन्य कई विकास खण्डों में आयोजित गरीब कल्याण मेला का जायजा लिया, तथा मेले में आये पात्रजनों को प्रत्येक दशा में लाभान्वित करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य देश एंव प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को वाकिब कराना है। तथा पात्रता के आधार पर उन्हें योजनाओं से लाभन्वित करना है। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते रहे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई व्यक्ति वंचित न रहने पावे, इसका ध्यान रखा जाए।
यह भी पढ़ें : जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
विकास खण्ड जमुनहा में आयोजित गरीब कल्याण मेला के शुभारम्भ के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा (ओम) ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा गरीब मेला द्वारा एक ही छत के नीचे सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी और सुविधा प्राप्त करना एक सराहनीय प्रयास है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को पात्रता के आधार पर संतृप्त किया जा रहा है। गरीब कल्याण मेला के शुभारम्भ के दौरान राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। उनके हित में सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। विकास खण्ड इकौना में आयोजित गरीब कल्याण मेला के शुभारम्भ के दौरान प्रमुख मिथलेश पाण्डेय ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार गरीबों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। विकास खण्ड सिरसिया में आयोजित गरीब कल्याण मेला के शुभारम्भ के दौरान जिला महामंत्री रमन सिंह ने कहा कि सरकार समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्तियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन कर लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस से भयभीत तांत्रिक ने छात्रा के खाते में लौटाए पौने नौ लाख रुपये
मेले में पधारे अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी, दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल सहित अन्य योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया गया। जनपद के सभी विकास खण्ड में आयोजित गरीब कल्याण मेला के कार्यक्रम अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र का वितरण, निराश्रित महिला पेंशन/दिव्यांग पेंशन/वृद्धावस्था पेंशन, पात्र परिवारो को राशन कार्ड तथा खाद्यान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो को सहायता राशि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत समूहो को सहायता, धात्री महिलाओ व बच्चों का स्वास्थ परीक्षण एवं पोषाहार का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कृषि विभाग के द्वारा उपकरण एवं टूल किट वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत प्रमाण-पत्र का वितरण, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग में अच्छे कार्य करने वाले को प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को चाभी वितरण, विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल, कान मशीन आदि द्वारा लाभार्थियो को उपकरण एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। गरीब कल्याण मेले में आये अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन भी किया गया। सभी विकास खण्डों में आयोजित गरीब कल्याण मेले में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ’विकास की लहर, हर गांव हर शहर’ नामक फोल्डर (प्रचार साहित्य) का वितरण किया गया। विकास खण्ड हरिहरपुर रानी में आयोजित गरीब कल्याण मेले में उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय, परियोजना निदेशक/खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रपाल सिंह, जिला महामंत्री पुरूषोत्तम कौशल, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कैराती, दिवाकर शुक्ला, विकास खण्ड गिलौला में आयोजित गरीब कल्याण मेला में प्रमुख पूजा, खण्ड विकास अधिकारी, विनय कुमार (बिन्नू तिवारी), मण्डल अध्यक्ष दूधनाथ शुक्ला, संतोष पाठक, मनोज तिवारी, विपिन शुक्ला, गिरीश तिवारी, विकास खण्ड इकौना में उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, अवधेश पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, जिला महामंत्री प्रेमसिंह नायक, कमल तिवारी, मालिक राम तिवारी, विकास खण्ड जमुनहा में आयोजित गरीब कल्याण मेले में उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, प्रखण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र नाथ दुबे, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, तहसीलदार नरायन सिंह एवं विकास खण्ड सिरसिया में आयोजित गरीब कल्याण मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी भार्गव, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष कुंवर चन्द गुप्ता, उपनिदेशक कमल कटियार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं लाभार्थीगणों का जनसैलाब उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : ….तो इसलिए रद्द हो गया CM Yogi का गोण्डा दौरा!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310