Shravasti News : छह वर्षीय बालिका समेत तीन नए कोरोना संक्रमित मिले
संवाददाता
श्रावस्ती। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को दो महिलाओं समेत तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिसमें एक छह वर्षीय बालिका भी शामिल है। पांच जुलाई को तीनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और जांच रिपोर्ट में तीनों को पॉजिटिव पाया गया है। विश्व के लिए महामारी बन चुका कोरोना वायरस दिनों दिन अपने पांव पसार रहा है। श्रावस्ती जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार रात आई जांच रिपोर्ट में एक बार फिर छह वर्षीय बालिका सहित तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी संक्रमित भिनगा नगर के हैं जिसमें एक बालिका व एक महिला नई बाजार निवासी हैं तीसरा व्यक्ति पुरानी बाजार का रहने वाला है जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी भार्गव ने की है। सीएमओ श्री भार्गव ने बताया कि पाये गए तीनो पॉजिटिव पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित के संपर्क में थे। जिसके बाद संदिग्ध मानकर तीनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में तीनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन और नये मरीज मिलने से जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 पहुंच गई है। जिसमें से 57 लोग ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
भिनगा में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से नगर वासियों के सामने भी समस्याएं खड़ी हो रही हैं। अब तक भिनगा में आधा दर्जन से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते जून माह के अंतिम सप्ताह में भिनगा को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। हॉटस्पॉट एरिया में आने के बाद भिनगा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिसमें भिनगा बहराइच मुख्य मार्ग व कोतवाली रोड से भयापुरवा मार्ग को छोड़ कर सभी गली मोहल्लों में बैरिकेडिंग है। वहीं मेडिकल से लेकर सभी प्रकार की दुकाने भी बंद हैं और लोगों को दयनिक उपयोगी वस्तुओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। मंगलवार रात को तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हॉटस्पॉट अवधि भी बढ़ा दी गई। अब यदि आगे कोई और संक्रमित नहीं मिला तो 22 जुलाई तक पूर्व की तरह ही भिनगा पूरी तरह सील रहेगा। इस बीच आगे अभी 14 दिनों तक नगर वासियों को और संघर्ष करना पड़ेगा।