Shravasti News: कलेक्ट्रेट में ADM को दी गई भावभीनी विदाई

संवाददाता

श्रावस्ती। अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय के मथुरा स्थानान्तरण होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्हें विदाई दी गई। जिलाधिकारी टीके शिबु ने इस मौके पर कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की पहचान उनके व्यक्तित्व एंव कर्तव्य निष्ठा से होती है। स्थानान्तरित अपर जिलाधिकारी की महती भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग राजस्व, कानून व्यवस्था एवं विकास हैं। यदि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुदृढ रहेगी तो निश्चित ही जन सहयोग से विकास का रथ निरन्तर आगे बढता रहेगा। अपर जिलाधिकारी के कार्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि एक अच्छे व्यक्तित्व, नम्र स्वभाव व सज्जनता इनके अन्दर कूट-कूट के भरी है। इनके व्यक्तित्व को अगर सभी अधिकारी कर्मचारी 50 प्रतिशत ही अमल कर लें, तो निश्चित ही उनकी भी कर्मठ अधिकारी के रूप में पहचान बनेगी क्योकिं बेहतर कार्य से ही कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों से सम्मान पाकर वे अपने उच्चाधिकारियों के हृदय में प्रिय अधिकारी का स्थान ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  अनाज कांग्रेस का, झोला भाजपा का-बैजनाथ दूबे

अपने सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी ने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने संसाधनो से सन्तुष्ट रहना चाहिए और आज्ञापालन, श्रम व संतुष्टि से ही व्यक्ति प्रगति कर सकता है। उन्होने कई उदाहरणों द्वारा यह बताया कि हमे दूसरों को देखकर खुश रहने की आदत डालनी चाहिए। सुविधाएं व्यक्ति को उसकी जिंदगी में धीरे-धीरे मिलती हैं। उन्होंने श्रावस्ती में बिताए अपने सेवाकाल के अनुभवों को भी इस अवसर पर साझा करते हुए कहा कि इस जिले में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन स्वास्थ्य व शिक्षा यंहां के लोगों की पहली जरूरत है। उन्हांने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस भी पद पर तैनात है, वह सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाए, यही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट/प्रशिक्षु आईएएस परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी राजेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी शिव ध्यान पाण्डेय, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी आशुतोष यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक केके वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी के आशुलिपिक एसपी सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  इन प्रतिबंधों के तहत खुलेंगे विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज

विदाई समारोह में उपजिलाधिकारी भिनगा राजेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक केके वैश्य एवं ओंकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरी, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, तहसीलदार क्रमशः नरायन सिंह, राम प्यारे, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला अधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत, स्थानीय निकाय उमेश वर्मा, जिला आपदा सलाहकार गफ्फार हुमायुं, नाजिर प्रदीप तिवारी, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुनील श्रीवास्तव, जिला पूर्ति कार्यालय के आशुलिपिक अजय त्रिपाठी, पूर्ति लिपिक राकेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  मुंबई से आई AC X-Press बनी आफत, 11 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!