Shravasti News: कम मतदान वाले बूथों का प्रशासन कराएगा सर्वे

14 अगस्त तक उपलब्ध करा दें स्वीप की कार्य योजना-ईशान

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले में पिछले लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन में कम मतदान के कारणों का बूथवार सर्वे कराया जाएगा। कारणों का पता चल जाने पर बूथ से सम्बन्धित गांव में स्वीप एक्टिविटी बढ़ाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। यह विचार एनआईसी सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीप की कार्य योजना 14 अगस्त तक उपलब्ध करा दें। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित कैलेंडर को शामिल करते हुए स्वीप की कार्यवाही सम्पन्न कराएं। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। स्वीप के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों को आयोग की वेबसाइट पर अवश्य अपलोड किया जाए। उन्होंने प्रत्येक तहसील में स्वीप कोर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाता को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इनसे फार्म 20 भरवाया जाएगा तथा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की सहमति ली जाएगी। इसके बाद ही इनको पोस्टल बैलट दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी निर्वाचन अधिकारी अपने क्षेत्र के वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों की अभी से टैगिंग करा ले ताकि मतदान के समय प्रक्रिया पूरी करके इनसे पोस्टल बैलट से मतदान कराए जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है कि बूथवार रणनीति बनाकर महिला मतदाताओं की संख्या बढाये। इसी प्रकार युवा एवं दिव्याग मतदाताओं की संख्या भी बढायी जाय। वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार मिश्र, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना से जीत के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!