Shravasti News : अपात्र कार्ड धारक खुद समर्पित कर दें अपना राशन कार्ड
सत्यापन के दौरान ही राशन कार्ड से वंचित जरूरत मंदों को मुहैया कराने की हो कार्यवाही
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा है कि अपात्र राशनकार्ड धारक स्वेच्छा से अपना कार्ड समर्पित कर दें। अन्यथा जांच में अपात्र पाए जाने पर उन कार्डधारकों से सरकारी रेट पर रिकवरी करायी जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। राशनकार्ड धारकों के सत्यापन के सम्बन्ध में बुलाई गई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में राशन कार्ड सत्यापन का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल के स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि राशनकार्डो के सत्यापन के दौरान ही राशनकार्ड से वंचित पात्र गरीब, असहाय जैसे विधवा, दिव्यांग, निराश्रित आदि पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन करके उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त आयकर दाता, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में 04 पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हारवेस्टर अथवा वातानुकूलन यंत्र (एयर कंडिशनर) अथवा 05 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर हो, ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में 05 एकड़ से अधिक संचित भूमि हो ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय रुपया 02 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो तथा ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसेन्स/शस्त्र हो अपात्रता की श्रेणी में आएंगे। ऐसे लोगों के पास यदि राशन कार्ड है तो वे अपने सम्बन्धित तहसील में जाकर उपजिलाधिकारी अथवा पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में जाकर अपना कार्ड स्वयं समर्पित कर दें, ताकि वास्तविक में पात्र गरीबों का चयन करके उन्हें राशन कार्ड जारी किया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं न्याय पंचायत वार राशनकार्ड सत्यापन के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक दशा में 15 मई तक सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। बैठक का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी क्रमशः इकौना आरपी चौधरी, भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी क्रमशः सिरसिया डा. जितेन्द्र नाथ दुबे, खण्ड विकास अधिकारी गिलौला एसपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा गौरव पुरोहित, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिपाही लाल, पूर्ति निरीक्षक क्रमशः जमुनहा राजेश कुमार सिंह, हरिहरपुर रानी राम नरेश यादव, इकौना संजय त्रिपाठी, सिरसिया विवेक श्रीवास्तव, जिला पूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310