Shravasti News : अगरबत्ती बनाना सीखेंगी महिलाएं

संवाददाता

श्रावस्ती। इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तत्वाधान में प्राथमिक विधालय पतिझिया में आयोजित 10 दिवसीय होम मेड अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक आरसेटी बृजेश श्रीवास्तव एवं जिला मिशन प्रबन्धक एनआरएलएम श्रीमती अंजू मौर्या द्वारा किया गया। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को संविधान की शपथ दिलाई गई एवं पोषण माह के बारे मे भी बताया गया। कोविड-19 के अर्न्तगत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं को आरसेटी द्वारा ड्रेस एवं मास्क भी वितरित किया गया। इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य शिव लाल यादव, संस्थान के संकाय सदस्य अशोक कुमार पाठक, संकाय सदस्य विनोद कुमार, अतिथि संकाय रिषभ सिंह व आनन्द कुमार मौजूद रहे। इस दौरान बृजेश श्रीवास्तव द्वारा होम मेड अगरबत्ती मेकिंग कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।

error: Content is protected !!