Shravasti News:स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव कराएं अधिकारी-आयुक्त

आदर्श आचार संहिता का हो अक्षरशः पालन, अराजक तत्वों को चिन्हित कर करें पाबंद-आइजी

संवाददाता

श्रावस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आये देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव एवं पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने जिलाधिकारी टीके शिबु, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे, सभी उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य में लगाये गये जोनल अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पहले मतदान स्थलों पर पेयजल, छाया, प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित करा ली जाएं, ताकि पोलिंग पार्टियों को कोई दिक्कत न होने पाये। इसके साथ ही जिले में संचालित सभी देशी/अंग्रेजी शराब की दुकानदारों के स्टाक एवं उनके द्वारा बेची गई शराब का वितरण की प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाए तथा निर्धारित मात्रा से अधिक किसी भी ग्राहक को शराब कदापि न दी जाए, इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि जिले में आठ लाख 24 हजार 437 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 475 मतदान केन्द्र तथा 1332 मतदेय स्थल बनाये गये हैं और चुनाव सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। जिन मतदान केन्द्रों/मतदान बूथों के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था में जो कमी प्रकाश में आयी हैं उसे तत्काल दुरुस्त कर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। आयुक्त ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन के तहत असलहों को जमा करने के कार्य में तेजी लाये और पूर्व के पंचायत चुनाव में दबंगता दिखाने वालों की हिस्ट्री पता कर चिन्हित किया जाए तथा उन्हें सुसंगत धाराओं में पाबन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी यह सुनश्चित करें कि कोई भी दबंग प्रवृत्ति का कोई व्यक्ति किसी मतदाता को अपने पक्ष या किसी के पक्ष में मतदान करने का दबाव कदापि न बना पावें। इसलिए उनको पहले से चिन्हित कर पाबन्द कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करके ग्रामीणों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके ये सन्देश हर मतदाता को दिया जाय कि वे भयमुक्त होकर अपना मतदान अपने विवेक से करें।
उन्होंने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी, अधिकारियां/कर्मचारियां एवं सुरक्षा कर्मियां को सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगायें और बचाव हेतु एहतिहाती कदम उठाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में भंगहा में एल0-2 हास्पिटल स्थापित है, अबतक जनपद में कुल 1437 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। जिनमें से 1367 स्वस्थ्य हुए है, और कुल 52 एक्टिव केस है। कोविड-19 वैक्सीनेशन का तृतीय चरण का टीकाकरण प्रारम्भ है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा एवं समस्त सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं चयनित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगायें, चुनाव के दौरान लगे सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की हेल्पडेस्क बनाई जाए। कोविड से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी थाना स्तर पर नियमित बैठक कर बिना किसी भय से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय अभिसूचना तंत्र को भी सक्रिय करते हुए चुनाव को लेकर दबंग लोगां पर निगाह रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से सम्बधिंत शिकायतों का 24 घंटे के भीतर सक्षम अधिकारी से सुनवाई करवा कर निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को जानकारी उपलब्ध कराई जाए। यदि सुसंगत नियमों और कारणों के बाद भी शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होते है, तो पंजिका में यह विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हर छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होनी है। मतदान 15 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा। इस हेतु यह आवश्यक है कि मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पूर्व ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मतदाता नही हैं, जनपद छोड़ दें। अतएव 13 अप्रैल को सायं 06 बजे से मतदान समाप्ति तक भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पूर्णतया प्रतिबन्धित रखी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्भावित/संदिग्ध व्यक्ति जिनसे मतदान के दौरान अमन-चैन में बाधा होने की आशंका हो उन्हे विभिन्न धाराओं में पाबंद करने में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदान केन्द्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहें तथा भ्रमण के दौरान यथा संभव लोगों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं को जायजा लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि मतदान केन्द्रो/मतदान बूथों पर तैनात किये गये पोलिंग पार्टियों क्रमशः पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण प्रारम्भ है जो 10 अपै्रल 2021 तक चलेगा। प्रशिक्षण तीन पालियों में कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सम्पन्न कराया जा रहा है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने पुलिस विभाग द्वारा कि गई कार्यवाही से आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें : Gonda News:शुक्रवार को मिले 69 नए मरीज, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या हुई 311

अधिकारी द्वय ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की ब्रीफिंग करने तथा समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये। शान्तिपूर्ण ढंग से चुनावों को सम्पन्न कराने हेतु अराजकतत्वों का चिन्हीकरण करते हुये उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर उनका सहयोग लेते हुये चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं। चुनाव में शराब, पैसों या अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों तथा ऐसे व्यक्तियों का समर्थन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने तथा आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिये। चुनाव ड्यूटी में गैर जनपदों से आने वाले सुरक्षा कर्मियों के ठहरने, भोजन तथा पोलिंग स्थल तक ले जाने के लिये वाहनों की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये। जनपद श्रावस्ती की पड़ोसी देश नेपाल से लगने वाली सीमाओं पर सतर्कता रखने तथा आने जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखें। शांति व्यवस्था कायम रखने तथा जिला बदर किये गये अपराधियों की निगरानी करने के निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी जेपी चौहान, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, जिला विकास अधिकारी वीके तिवारी, एआईजी स्टाम्प पीएन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, डीएसओ कयामुद्दीन अंसारी, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि सचिन शुक्ला, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित निर्वाचन कार्य में लगे तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!