Shravasti News:सामूहिक विवाह योजना के तहत 160 बेटियों की हुई शादी
संवाददाता
श्रावस्ती। ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के माध्यम से जिले में आयोजित दो कार्यक्रमों में 160 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत हो रहे विवाह कार्यक्रम में विधायक श्रावस्ती के प्रतिनिधि के रूप में पधारे अवधेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए लागू ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के सम्बन्ध में बहुत ही सराहनीय कामगर कदम उठाये हैं। उन्होने कहा कि यह योजना समाज कल्याण विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार अपने खर्चे पर करके लड़कियों का जो हाथ पीले कर रही रही है। यह सरकार का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। इस अवसर पर विधायक भिनगा असलम राईनी ने कहा कि प्रदेश सरकार जो गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों का जो बीड़ा उठाया है। इससे निश्चित ही गरीबों को अपने बेटी की शादी के लिए अब चिन्तित नही होना पड़ेगा। कलेक्ट्रेट तथागत हॉल में 93 जोड़ों का विवाह/निकाह का भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें से 76 जोड़ों की हिन्दू धर्म के रीति रिवाज के साथ, 17 जोडों का मुस्लिम रीति रिवाज के तहत सामूहिक विवाह कराया गया। इसके साथ ही विकास खण्ड जमुनहा कैम्पस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत कुल 67 बेटियों के हाथ पीले किये गये, जिनमें से 41 का हिन्दू रीति-रिवाज, 20 का मुस्लिम रीति-रिवाज तथा 06 का बौद्ध रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया।
विकास खण्ड जमुनहा में वर वधुओं को जिलाधिकारी टीके शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे गरीब जो अपने निर्धनता के कारण बेटियों का हाथ पीला करने में बहुत कठिनाई उठाते थे, इन्हीं सब कठिनाईयों को देखते हुए सरकार ने गरीब बेटियों के हाथ अपने खर्चें पर पीले कराने का सारा खर्च उठा रही है। अब किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए चिन्तित नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर स्वच्छता, मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, श्रम विभाग, कोशल विकास, उधोग विभाग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवहन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सदभावना संस्था आदि के स्टोल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड जमुनहा में खण्ड विकास अधिकारी डॉ जितेन्द्र नाथ दूबे, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्रा (ओम) कलेक्ट्रेट तथागत हॉल में विवाह कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत श्रीकान्त दूबे, जिला पंचायतराज अधिकारी किरन, जिला पिछ़डा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी सहित खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव, सद्भावना संस्था से योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, सहित भारी जनसंख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे।