Shravasti News:समय सीमा के अन्तर्गत शिकायतां का हो निस्तारण
संवाददाता
श्रावस्ती। शासन के मंशा के अनुरूप जो भी अधिकारी कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण में फर्जी रिपोर्टिग करेंगे, उनको अब बख्शा नहीं जायेगा। फरियादियों के मोबाइल पर बात करने पर अगर निस्तारण फर्जी पाया गया, तो निश्चित ही सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों से जवाब तलब के साथ ही निलम्बन की कार्यवायी होगी। उक्त निर्देश तहसील जमुनहा में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी गांव के विकास की मुख्य धुरी हैं और गांव में जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए उनका दायित्व बनता है कि गांव में हो रही गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखें। यदि कंही भी उन्हे किसी भी प्रकार की गतिविधियां मिलती हैं, तो तत्काल वे उच्चाधिकारियों को अवगत करायें ताकि उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये। राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रो में टीम बनाकर थाना दिवसो में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का कब्जा न किया जाए यदि किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी। तहसील जमुनहा में कुल 58 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतां का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतो के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को हस्तगत कराया गया। तहसील भिनगा में अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ यहॉ पर कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील इकौना में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे एवं उप जिलाधिकारी राजेश मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तहसील यहां पर कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर ही 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310