Shravasti News:विधायक व डीएम ने 10 लोगों को दिया प्रॉपर्टी प्रमाण पत्र
प्रॉपर्टी प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे
संवाददाता
श्रावस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामित्व योजना के पायलट फेज के तहत 6 राज्यों के 763 गांव में प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में विधायक राम फेरन पाण्डेय व जिलाधिकारी टीके शिबू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाए गया एवं लाभार्थियों को प्रॉपर्टी/घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर विधायक राम फेरन पाण्डेय ने बताया कि स्वामित्व योजना से गांव में रहने वाले लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। साथ ही गांव के छोटे-मोटे विवाद भी खत्म होंगे। इस योजना से भू-संपत्ति मालिक अपने संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल लोन आदि के आवेदन समेत अन्य आर्थिक लाभ के लिए किया जा सकेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना से भू-संपत्ति मालिक अपने संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे और इसका इस्तेमाल लोन आदि के आवेदन समेत अन्य आर्थिक लाभ के लिए किया जा सकेगा। इस योजना से जनपद के गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। किसानों समेत गांव वालों को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। गांवों में जमीन की पैमाइश के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। इस योजना के अंतर्गत चयनित गांवों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे कराया गया। उसके उपरांत स्थलीय सर्वेक्षण कर योजना को अंतिम रूप दिया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित जनपद मे तहसील इकौना के 05 ग्राम पंचायतो में 10 लोग क्रमशः शिव कुमार, राम कुमार, तिलक राम, कंधई लाल, प्रेम नारायन, वारिस अली, ओम प्रकाश, सद्दाम, राम फेरन, पन्ना लाल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया गया तथा उन्हें प्रापर्टी/घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रापर्टी प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का प्रदेश सरकार का एवं विधायक, जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, दीप नारायन एवं अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थीगण मौजूद रहे।