Shravasti News:मेधावी छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

संवाददाता

श्रावस्ती। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी टीके शिबु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद की कक्षा दस में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तेजस्वी सिंह को लैपटाप तथा शीर्ष 10 में स्थान लाने वाली छात्राओं को साइकिल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कक्षा 12वीं की सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा यादव को लैपटाप तथा शीर्ष 10 में स्थान बनाने वाली छात्राओं में से प्रत्येक को टेबलेट, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर कोविड-19 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के तरीके भी बताए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी इकौना राजेश मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह, जितेंद्र सिंह कनिष्ठ सहायक, राजकुमार, रिजवाना परवीन, ममता यूनिसेफ, सरिता मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, कुसुम श्रीवास्तव जिला समन्वयक, रामचंद्र मौर्य विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, मिथिलेश सिंह संरक्षण अधिकारी तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाएं, स्कूल की बालिकाएं तथा शिक्षक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!