Shravasti News:प्रचार वाहन को डीएम व सीडीओ ने दिखाई हरी झण्डी
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने सतरंग कार्यक्रम के तहत आईटीआई व कौशल विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्ट्रेट से एलईडी वैन व सांस्कृतिक दल को संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन के माध्यम से कौशल विकास की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रचार वाहन से लोगों को कौशल विकास की योजनाओं के प्रति जागरूकता आएगी जिससे वे रोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठा सकेगें। जिलाधिकारी ने सतरंग कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास, मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम, जिला कौशल विकास योजना, कौशल पखवाड़ा, अन्तर्राष्ट्रीय मानदण्ड के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईटी कानपुर, आइआइएम लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग से राज्य सरकार का एमओयू, आरपीएल, प्लेसमेन्ट एजेन्सीज व रोजगार मेले का आयोजन शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से बात कर उनका हौसला बढाकर नियमित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी और कहा कि व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मिशन से निश्चित ही जनपद को लाभ मिलेगा। कौशल विकास योजना के जिला समन्वयक राम सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में निर्धारित स्थलों जोखवा बाजार, बदला, नासिरगंज तथा हरदत्तनगर गिरन्ट सहित जिले के चार स्थलों पर एक दिवसीय कौशल विकास की योजनाओं का प्रचार-प्रसार व नुक्कड़ नाटक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, आईटीआई जमुनहा के प्रधानाचार्य मनीष, कौशल विकास के जिला प्रबन्धक अरविन्द कुमार चौरसिया, कार्यालय सहायक पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित आईटीआई के समस्त अनुदेशक, कर्मचारीगण मौजूद रहे।