Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीShravasti News:पराली जलाने पर पांच किसानों पर मुकदमा

Shravasti News:पराली जलाने पर पांच किसानों पर मुकदमा

संवाददाता

श्रावस्ती। फसल अवशेष (पराली) जलाने पर शासन प्रशासन की ओर से पूरी तरह से प्रतिबंध है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि किसान फसल अवशेष जलाने के दोषी पाए जाते हैं तो जुर्माने के साथ ही उन पर मामला दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। लेकिन कई किसान विभाग की इस चेतावनी को नजरंदाज कर धड़ल्ले से फसलों के अवशेष जला रहे हैं। इस पर विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पांच किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने बताया कि सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम बेचुआ निवासी हकदार उर्फ बटाईदार पुत्र जुमई व ग्राम कटकुईयां कला निवासी कामता प्रसाद पुत्र फेरन, हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के ग्राम गौड़रा निवासी गोमती पुत्र ईश्वरदीन, जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम चमरपुरवा निवासी जहीर पुत्र रशीद अहमद व शकील अहमद पुत्र रशीद पर मामला दर्ज कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular