Shravasti News:नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे 22 नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे

संवाददाता

श्रावस्ती। प्रदेश में नवनियुक्त 69000 सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं को नियुक्त प्रमाण पत्र वितरण से अवशेष 6696 सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 22 नवनियुक्त शिक्षक मिले हैं, जिनको विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारी टीके शिबु ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान हैं। इनकी जिंदगी सवारना गुरुजनों की जिम्मेदारी है। इसलिए अध्यापकगण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारे ताकि वह बड़े होकर उच्च पदों पर आसीन हो सके। मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्मान के साथ नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, यह एक ऐतिहासिक कदम है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। इससे हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की के पायदान पर आगे बढ़ रहा हैं। उन्होने नवनियुक्त शिक्षको से नई शिक्षा नीति का अध्ययन अवश्य करें और जिले में आपरेशन कायाकल्प योजना चलाकर स्कूलो को बेहतर और सुन्दर बनाया गया है, और सभी सुविधायें मुहैया कराई गई है। ताकि बच्चों को विद्यालय में कोई दिक्कत न होने पावें। जिलाधिकारी ने कहा इस जनपद में शिक्षा का प्रतिशत अन्य जनपदों की तुलना में बहुत कम है जो चिंता का विषय है। इसलिए सभी नवनियुक्त अध्यापकों के फर्ज बनता है कि वह अपने तैनाती स्थलों पर समय से पहुंचकर अपने बच्चों को बेहतर तालीम देगें, और यह भी ध्यान रखेगें कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा के उजियारे से वंचित न रहने पाए। पठन-पाठन प्रारम्भ होने पर वे अपने क्षेत्र में यह भी ध्यान रखें कि यदि किसी कारण वश कोई बच्चा विद्यालय नहीं आ रहा है तो उनके अभिभावकों को प्रेरित कर उस बच्चे का एडमिशन करें तथा उसे बेहतर शिक्षा देकर उसके भविष्य को सवारे। प्राथमिक विद्यालय में आने वाले बच्चे बिल्कुल अबोध होते हैं इसलिए शिक्षकों की और बड़ी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि कैसे उन्हे बेहतर नागरिक बनाया जाए।
नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में गुरुजनों का बहुत बड़ा महत्व है और गुरुजनों पर देश के नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए जो दायित्व सौंपा गया है इससे उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए नवनियुक्त अध्यापक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को सवारे ताकि वह नौनिहाल पढ़ लिख कर उच्च पदों पर आसीन होकर अपने घर और समाज का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में पधारे अवधेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अशिक्षा देश के विकास में बाधक रही है, लोग शत-प्रतिशत शिक्षित होंगे तो निश्चित ही हमारे जिले के शिक्षा के प्रतिशत में गुणात्मक सुधार आयेगा। बच्चों के भविष्य को सुधारना गुरूजनों का दायित्व है, इसलिए वे पूरे मनोयोग से अपने बच्चों को पढ़ाये और उनके भविष्य कों संवारें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान ने कहा कि बच्चों का पठन-पाठन प्रारम्भ होने पर युवा शिक्षक एवं शिक्षिकायें अपने बच्चों को बेहतर तालीम देकर उनके भविष्य को संवारें ताकि वह पढ़-लिखकर आगे बढ़े और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज और जिले का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिवार सहित नवनियुक्त शिक्षकगण एवं उनके परिवारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : आपरेशन कर पेट से निकाला गया 10 किलो का ट्यूमर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!