Shravasti News:नवरात्रि के सातवें दिन मिशन शक्ति कार्यक्रमों की रही धूम

सभी थानों में हुई महिला हेल्प डेस्क की स्थापना

संवाददाता

श्रावस्ती। मिशन शक्ति योजना के तहत नवरात्रि के सातवें दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ से प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, ताकि महिलाओं बालिकाओं को अपनी समस्याओं को बताने में कोई दिक्कत न हो। इसी क्रम में जिले के गिलौला थाने में विधायक राम फेरन पांडेय, जिलाधिकारी टीके शिबु व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने महिला हर देश का शुभारंभ किया। वहीं सिरसिया के थाने में अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे, जमुनहा थाने में उप जिलाधिकारी जेपी चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद थाना इकौना में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी एमपी शर्मा ने महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। थाना सिरसिया में अपने संबोधन में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अब महिलाओं को यदि कोई समस्या होती है, तो उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वे वह अपने थानों मैं स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर जाकर समस्याएं बताकर उनका निदान करा सकती है। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि एंटी रोमियो टीम भी निरंतर निगरानी करेगी। यदि कोई भी व्यक्ति जिले की महिलाओं या बालिकाओं से अभद्र व्यवहार करता है, तो निश्चित ही उनके खिलाफ अब विधिक कार्यवाही सुनिश्चित होगी वह किसी भी दशा में बच नहीं पाएंगे।
कटरा श्रावस्ती स्थित श्यामता प्रसाद महिला डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह ने कहा कि पुरातन से जो बेटों और बेटियों में भेदभाव किया जा रहा है। वह चिंता का विषय है। अब लोगों को अपनी भावना बदलनी होगी और बिना भेदभाव के लड़कियों को भी अपने लड़कों के तरीके से शिक्षित कर आगे बढ़ाना होगा। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। जरूरत इस बात की है कि उनका बेटों के तरीके से ही पालन पोषण कर के आगे बढ़ाया जाए। प्रवक्ता एसएन वर्मा ने कहा कि बच्चियों को सपोर्ट की जरूरत है। इसलिए उन्हें सपोर्ट किया जाए और बिना किसी भेदभाव के उन्हें भी लड़कों के तरीके शिक्षित कर आगे बढ़ाया जाए। बेटियां को यदि सपोर्ट मिलेगा, तो निश्चित ही व उच्च पदों पर आसीन होकर अपने माता पिता घर समाज वह जिले का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव, रिजवाना परवीन, गुलशन जहा,ं डॉक्टर तहमीना सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!