Shravasti News:तराई में लुढ़का पारा, सरकारी इंतजाम हारा

संवाददाता

श्रावस्ती। तराई में कोहरे व पाले का सितम जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तराई में ठंड और इतरा गई है। तापमान लुढ़क कर 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इन सबके बावजूद सरकारी इंतजाम नाकाफी दिख रहे हैं। वैसे तो जिले के 46 स्थानों पर अलाव जलाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक अलाव चले नहीं हैं। अगर कहीं जलाए भी गए हैं तो बुझे पड़े हैं।
शनिवार को भी कोहरे की चादर तनी रही। सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। लाइट जलाकर वाहन चालक गुजरते रहे। सूर्यदेव के दर्शन न होने से दिनभर लोग ठिठुरते रहे। दिन का तापमान लुढ़कता जा रहा है। बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से 46 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए चिह्नित किया गया है। इनमें से भिनगा व जमुनहा तहसील क्षेत्र में 15-15 व इकौना तहसील क्षेत्र में 16 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए चिह्नित किया गया। भिनगा नगर पालिका परिषद में 13 व इकौना नगर में छह स्थानों पर अलाव जलाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन भिनगा नगर में अस्पताल चौराहे के पास बुझा पड़ा अलाव पालिका प्रशासन के इंतजाम का पोल खोल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तराई कांप रही है। गिर पाले से आलू व केले की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार बताते हैं कि कोहरे व पाले से फसलों की बढ़ोत्तरी पर असर पड़ेगा। फसलों की बढ़वार नहीं होगी तो उत्पादन ्प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की संभावना प्रबल हो गई है। मौसम के बदलते मिजाज से दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें : पुलिस की तत्परता से बची जख्मी मां बेटे की जान

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!