Shravasti News:डीएम ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक मिले नदारद
संवाददाता
श्रावस्ती। तहसील/ब्लाक इकौना के अन्तर्गत कटरा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जिलाधिकारी टीके शिबु ने निरीक्षण कर कराए जा रहे कार्यो का जायजा लिया, और गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानक के अनुरूप अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र का भ्रमण कर कराए गए कार्यों का जायजा लिया तथा अधूरे कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य में तेजी लाकर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में कहीं भी कमी मिली तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। उन्हांने सम्बन्धित अभियंताओं को निर्देश दिया कि वह अधूरे कार्यों को पूरे गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं तथा कार्यों के प्रगति की निरन्तर रिपोर्ट देते रहें। इसलिए संबंधित विभागीय अभियंता अपने दायित्वों का सही ढंग से निरंतर एयरपोर्ट के अधूरे कार्य को तत्काल पूरा कराएं जिससे एयरपोर्ट का संचालन हो सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट की 4000 मीटर नई बाउंड्री वॉल, रनवे, एप्रन, टैक्सी-वे, रोड, फायर स्टेशन, टर्मिनल बिल्डिंग का रेनोवेशन कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट कैम्पस के अन्दर जल भराव किसी भी दशा में न हो इसका पुख्ता इंतेजाम कराने के निर्देश दिये। और साथ ही सेप्टिक टैंक बनाने के कार्य में तेजी लाने और कैम्पस के अन्दर उगे घास-फूस, झाड़-झंखाड़ को तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान वहीं पर उपस्थित सहायक अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रनवे संचालन के लिए मिट्टी भराई का कार्य, बाउण्ड्री वाल, सर्विस रोड, सौर्न्दयीकरण एवं उद्यानीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जो माह जुलाई तक पूर्ण करा लिया जायेगा। निर्माणाधीन एयरपोर्ट के जायजा लेने दौरान उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, सहायक अभियंता सरोज कुमार सिंह, अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार, जूनियर एअरक्राफ्ट मकैनिक सैलानी राम सहित कार्यदायी संस्था एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढें : जानें वीकेंड कर्फ्यू में भी क्या खोलने की मिली अनुमति
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310