संवाददाता
श्रावस्ती। जिले के इकौना थाना क्षेत्र के मलौना खसियारी गांव में तमंचे की नोक पर महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की। विरोध करने पर महिला को कट्टे के बट से मार कर घायल कर दिया। बदमाशों के हमले में महिला घायल हो गई। चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। तहरीर थाने पर दी गई है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। मलौना खसियारी गांव में रेशमा शुक्ला पत्नी सिपाही लाल बुधवार रात अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थीं। रात लगभग डेढ़ बजे छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश सामान बटोरने लगे तो रेशमा की नींद खुल गई। वह पास खड़े बदमाश से भिड़ गई और उसका तमंचा भी छीन लिया। बदमाशों ने महिला से तमंचा छीनकर उसे बंधक बना लिया। बदमाश बॉक्स व पेटी में रखे जेवर, कपड़े व 10 हजार रुपये नकदी समेत लगभग दो लाख रुपये का सामान लूट ले गए। जाते समय बदमाशों ने वृद्ध महिला को कट्टे की बट से सिर व हाथ में मार कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर परिवार व आसपास के लोगों के आने से पहले बदमाश सामानों को लेकर फरार हो चुके थे। सुबह होने पर घर के दक्षिण नाले में खाली बॉक्स पड़ा मिला। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस महिला का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि चोरी की घटना में महिला चोटिल हुई है। घायल महिला का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पत्नी को जिंदा जलाने के जुर्म में पति को उम्र कैद
