Shravasti News:गश्ती वन टीम पर वन माफियाओं का हमला, दो जख्मी

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को गश्त पर निकली वन टीम पर घात लगा कर बैठे वन माफियाओं ने धारदार हथियार व लोहे के राड से हमला बोल दिया। जब तक वन कर्मी कुछ समझ पाते तब तक वन माफियाओं ने कुल्हाड़ी व लोहे की राड से हमलाकर वनरक्षक व वन दारोगा को घायल कर दिया। वनकर्मियों से सरकारी रायफल छीनने का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंचे अन्य गश्ती टीम को देखकर वन माफिया भाग खड़े हुए। वन कर्मियों ने घायल वन दारोगा व वनरक्षक को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया। वनरक्षक ने कोतवाली भिनगा में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें : गुरुवार को मिले छह नए कोरोना मरीज

दरअसल, ककरदरी वन क्षेत्र के वन दरोगा मालिकराम, बृजलाल, अखिलेश कुमार, रामलौटन विश्वकर्मा, रामचंद्र मौर्य, अशोक कुमार सिंह, वनरक्षक शिव प्रसाद, शेषमणि मिश्रा, विपिन कुमार व माली सालिक राम सरकारी बाइक से सुबह नौ बजे ककरदरी जंगल में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए लगभग एक दर्जन से अधिक वन माफियाओं ने वन टीम पर हमला बोल दिया। वन माफिया वन विभाग की सरकारी रायफल छीनने लगे और बाइक को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीछे से पहुंचे अन्य कर्मियों की टीम को देखकर वन माफिया भाग खड़े हुए। वन कर्मियों ने भाग रहे मंगल व राजेश उर्फ मम्मद निवासी जानकी नगर कोतवाली भिनगा को पकड़ लिया। घायल वन दारोगा मालिक राम व शिव प्रसाद को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया। वनरक्षक शिव प्रसाद ने सलीम उर्फ गुड्डू, मंगल, रामप्रताप, अजय कुमार, राजू, संतोष, कुन्ने उर्फ अभिमंयु, रामपाल, सुशील, राजेश उर्फ मम्मद, नीरज, ननकन खान, रामदीन निवासी जानकीनगर कोतवाली भिनगा के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी कोतवाल अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : जानें, कैसे मिलेगी मातृ वंदना योजना का लाभ

error: Content is protected !!