Shravasti News:क्रॉप कटिंग देखने डेढ़ किमी. पैदल चले डीएम
किसानों से किया अपील-खेतों में हरगिज न जलाएं पराली
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने खरीफ 2020-21 में फसल धान पर अनिवार्य निरीक्षण के क्रम में विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत राजस्व गांव कोकल में जाकर क्रमशः किसान किशन कान्त द्विवेदी, रामधीरज, छेदीराम, नासिर खान के धान की फसल के खेतों में जाकर अपने सामने धान की कटवाई और तत्काल धान पिटवाकर उसका वजन कराकर औसत देखा। इन क्राप कटिंगों के निरीक्षण के दौरान खेतों से दूसरे के खेतों की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर होने पर भी जिलाधिकारी ने खेतों में पैदल चलकर ही क्राप कटिंग अपने सामने करवाकर सत्यापन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव के निवासियों एवं किसानों से उनका कुशल क्षेम जाना तथा और किसानो से अपील की अपने खेतो में पराली कदापि न जलाएं, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गांव में तैनात लेखपालों एवं सचिवों को निर्देश दिया है कि वह भी गांव में किसानों को अपने नजदीक के धान क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु प्रेरित करें ताकि किसानों को अपने फसल के उत्पादन का बेहतर मूल्य मिल सके। सरकार द्वारा किसानों के धान का प्रति कुन्तल 1868 रुपए के दर से खरीद किया जा रहा है। इसलिए किसान भाई अपने धान क्रयकेन्द्र पर ही अपना धान बेचें और सरकार द्वारा निर्धारित वाजिब मूल्य लें और बिचैलिए के चक्कर में कदापि न पड़ें। उक्त क्राप कटिंग निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, तहसीलदार भिनगा राज कुमार पाण्डेय, अपर सांख्यिकी अधिकारी प्रवीन चौधरी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।