Shravasti News:कैंडिल मेकिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन
संवाददाता
श्रावस्ती। इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती, के तत्वाधान में प्राथमिक विधालय जरकुसहा में आयोजित 10 दिवसीय केण्डिल मेकिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक बृजेश श्रीवास्तव एवं जिला मिशन प्रबन्धक अखिलेश के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भेजा गया था। निदेशक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा था और दीपावली पर्व को देखतें हुए सभी महिलाओं को मोमबत्ती का प्रशिक्षण दिलाया गया ताकि खुद से मोमबत्ती बनाकर स्वावलम्बी बनें। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई गई एवं जन आन्दोलन के तहत कोविड-19 के अर्न्तगत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर अभिजीत जायसवाल, बीएमएम संस्थान के संकाय सदस्य अशोक कुमार पाठक, अतिथि संकाय रामश्री एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान बृजेश श्रीवास्तव ने कैण्डिल मेकिंग कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया।