Shravasti News:उद्योग बंधु की बैठक में 77 आवेदकों के ऋण स्वीकृत

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 31, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 34 तथा ओडीओपी में 12 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत प्रदान की गयी है। स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों पर तीव्र गति से ऋण वितरण कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को दिये गये। साथ ही अध्यक्ष द्वारा बैठक में सचिव मण्डी परिषद बहराइच के अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में कम प्रगति होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नराजगी ब्यक्त करते हुये तीव्र गति से प्रगति कराने के निर्देश दिये गये है। बैठक में उपायुक्त उद्योग जेएन यादव, सहायक आयुक्त उद्योग अरविन्द कुमार भास्कर, सहायक प्रवन्धक डा. मनोज कुमार मोर्य, अग्रणी जिला प्रवन्धक अनल कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, यूके भदौरिया उद्यमी श्री पवनेश शुक्ला, सूफी सगीर अहमद एंव रामशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!