संवाददाता
श्रावस्ती। विद्युत उपखंड गिलौला के अवर अभियंता राज कुमार ने गिलौला थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। अभियंता ने बताया कि इस समय जिले भर में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वे कस्बा गिलौला में डिस्कनेक्शन टीम के साथ बिल वसूली व अवैध कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान उपभोक्ता कार्य में बाधा डालने लगे। विरोध करने पर सभी उनके साथ अभद्रता किया। अवर अभियंता राज कुमार ने दबंगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
