संवाददाता
श्रावस्ती। जिले में कानून व्यवस्था से जुड़ी तीन अलग-अलग घटनाओं में न्यायालय ने एक आरोपी को दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष की सजा सुनाई है, वहीं एक विवाहिता की संदिग्ध मौत ने दहेज हत्या की आशंका को जन्म दिया है और तीसरे मामले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुष्कर्म में 20 वर्ष की सजा
Shravasti News : कोतवाली भिनगा क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय ने दोषी पाए गए आरोपी को कड़ी सजा सुनाई है। वर्ष 2017 में दर्ज इस मामले में अभियुक्त विनोद वर्मा उर्फ नगई, पुत्र कमला प्रसाद, निवासी धोबियनपुरवा, दाखिला एलहवा थाना कोतवाली भिनगा को अदालत ने दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 70 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा दी है। इस मामले में पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की थी।
यह भी पढें: बच्ची से रेप के बाद क्रूरता : गले में ठोंकी कील
विवाहिता संदिग्ध की मौत
Shravasti News : जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भवानीनगर से गुरुवार को एक और गंभीर घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय विवाहिता अमृता उर्फ ओम कुमारी पत्नी रामू विश्वकर्मा की लाश उसके घर के आंगन में लोहे के जाल से फांसी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता जिलेदार, निवासी ग्राम कोठारपुरवा, जिला बांके (नेपाल) ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास और ससुर के विरुद्ध भिनगा पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता की चार वर्ष पूर्व रामू से शादी हुई थी। आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष लगातार प्रताड़ित करता था।
यह भी पढें: चाइल्ड केयर लीव : महिला जज को हाईकोर्ट ने किया वंचित
फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
Shravasti News : तीसरे मामले में, कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सहायक शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अरुण कुमार, पुत्र रामसेवक, निवासी धोबियनपुरवा, कोतवाली भिनगा, बीते वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय शाहपुरकला में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात था। सत्यापन के दौरान संदेह होने पर उसके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच कराई गई, जो फर्जी निकले। इस पर दिसंबर 2024 में बीएसए ने उसे बर्खास्त कर दिया था। बाद में एबीएसए की ओर से उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
Shravasti News : आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गुरुवार को मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मधवापुर पुल से शाहपुरकला जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक चंद्रोदय मिश्रा, मुख्य आरक्षी रवि कुमार गौतम और आरक्षी अमरेन्द्र चौधरी भी शामिल रहे। श्रावस्ती जनपद की इन घटनाओं ने फिर एक बार जिले की कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा शैक्षणिक संस्थानों में पारदर्शिता की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढें: स्मार्टफोन : ₹15,000 से कम में नहीं मिलेंगी इससे बेहतर डील्स
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
