Shravasti : स्वतंत्र प्रेस की मौजूदगी लोकतंत्र के मजबूती का संकेत-नेहा

जिलाधिकारी की मौजूदगी में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

संवाददाता

श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रेस-प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है। आज के दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है। वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुँचाने की कला एवं विधा है। उन्होने कहा कि मीडिया को ’समाज का दर्पण एवं दीपक’ दोनों माना जाता है। दर्पण का काम है समतल दर्पण की तरह काम करना, ताकि वह समाज की हू-ब-हू तस्वीर समाज के सामने पेश कर सके। उन्होने कहा कि समय-समय पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों भी मीडिया का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने सभी पत्रकार बन्धुओं से अपेक्षा किया कि आगे भी पत्रकारिता के स्तर को बनाये रखते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें और देश के चहुंमुखी विकास में अपनी भागीदारी निभायें। बता दें कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से प्रेस परिषद की कल्पना की गई थी। 04 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसके द्वारा 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। इसलिए पत्रकारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को ’राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष ’राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ पर इसका शीर्षक ’राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ रखा गया है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (विरा.) डीपी सिंह ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पत्रकारिता से ही समाज के सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना की जा सकती है। इसलिए मीडिया पर जो जन-जन का विश्वास है, उस विश्वास को कायम रखकर समाज के विकास हेतु नई दिशा प्रदान करने में पत्रकार बन्धु अपनी भागीदारी आगे भी निभाते रहें, जिससे समाज का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बन्धुओं को ’राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की बधाई दी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सन्तोष कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज को लाभ मिला है, और आगे भी इसे कायम रखने की जरूरत है, ताकि हमारे समाज को लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ द्वारा प्रकाशित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जीवन दर्शन से सम्बन्धित पुस्तक एवं प्रचार साहित्य ’उत्तर प्रदेश सन्देश’ का वितरण किया गया। इस अवसर पर कई पत्रकार बन्धुओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ ने किया। इस अवसर पर जनपद के समस्त प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एवं छायाकार बंधु उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!