Shravasti : मृतक लेखपाल के घर पहुंची डीएम
पत्नी व बच्चों से मिलकर दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने थाना सोनवा के अन्तर्गत ग्राम दूबे कला के निवासी मृतक लेखपाल स्व. चन्द्र भूषण तिवारी के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी और भगवान से प्रार्थना किया कि उनके परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें और मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे। ज्ञातब्य हो कि गत दिनों आपदा राहत कार्य के दौरान तहसील भिनगा क्षेत्र के अशरफा गांव में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री बांटने जाते समय नाव पलटने से लेखपाल पानी में लापता हो गये थे। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में कई दिन बाद उनका शव मिला है। जिलाधिकारी ने पत्नी व दो छोटे बच्चों एवं परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि परिवार के इस असहनीय दुख-दर्द में हर समय सरकार और जिला प्रशासन उनके साथ है। सरकार द्वारा प्रदत्त नियमानुसार सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। उन्होंने स्व. लेखपाल की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में स्वयं, बच्चों एवं परिवार जनों को संभालें। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक