Shravasti : फीस के लिए मासूम की पिटाई, हो गई मौत
संवाददाता
श्रावस्ती। जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले 13 साल के एक बच्चे की स्कूल में पिटाई से मौत का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। बच्चे के चाचा का आरोप है कि स्कूल में बच्चे की पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बृजेश विश्वकर्मा नामक बच्चा गांव के पास चौलाही के पंडित ब्रह्म दत्त इंटर कॉलेज में कक्षा तीन में पढ़ता था। पिछले दिनों स्कूल गया था। लौटकर आया तो शिक्षक द्वारा पिटाई की बात बताई। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल के टीचरों ने फीस के चलते उनके बच्चे को बहुत मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राजेश विश्वकर्मा के मुताबिक ’मेरे भाई को स्कूल के टीचरों ने 250 रुपये महीने की स्कूल फीस के चलते मारा। मैने अपने भाई की ऑनलाइन स्कूल फीस भर दी थी, लेकिन टीचरों को इस बात की जानकारी नहीं थी और उन्हें लगा कि इस बच्चे ने स्कूल फीस नहीं भरी है। परिणाम स्वरूप उसकी खूब पिटाई की गई। उसका हाथ तोड़ दिया। उसे इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थे। मेरे भाई की स्कूल वालों ने पीट-पीटकर जान ले ली।’ बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने भिनगा सिरसिया मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा शांत कराया। श्रावस्ती एसपी अरविंद कुमार मौर्य के मुताबिक बच्चे के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढें : नायब नाजिर, कानूनगो व चपरासी के निलम्बन का फरमान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310