Shravasti : धूमधाम से मनी पटेल जयन्ती
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता और खण्डता की शपथ भी दिलायी। जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा ‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेती हूं।’ इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, उपजिलाधिकारी आशुतोश, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) उमेश आर्य, जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक केके वैश्य, प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, एनआईसी के इंजीनियर नियंता पाठक, नाजिर अनूप तिवारी, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, मंशाराम, राकेश सिंह, उमेश सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी प्रकार पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अगुवाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी गयी। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी गण एवं विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ह भी पढें : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी