Shravasti : डीएम, एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने सोमवार सुबह से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत कटरा बाई-पास पर बने बाढ़ राहत शिविरों में जाकर बाढ़ पीड़ितो एवं उनके परिवारों में लंच पैकेट वितरित किया और उनका कुशलक्षेम भी जाना। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तिलकपुर तटबन्ध, भखला पुल, लक्ष्मननगर पुल, कटरा श्रावस्ती, सहेठ-महेठ, बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर प्लेटिनम होटल के पास रोड़ पर बह रहे बाढ़ का पानी का निरीक्षण, इकौना-भिनगा मार्ग के दोनों तरफ बसे गाँवां, ग्राम भगवानपुर भम्भरी से अंधरपुरवा पुल एवं गांव का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों एवं राहत शिविरों में बसे ग्राम वासियों, बाढ़ पीड़ितों, उनके परिवारों, महिलाओं एवं बच्चों से मिलकर सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के हुए नुकसान का आंकलन कराकर क्षतिपूर्ति की कार्यवाही करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राहत एवं बचाव कार्य में विशेष ध्यान दिया जाए। जिन गाँवों में पानी अभी भी भरा है, उन गांवों की विशेष निगरानी एनडीआरएफ फ्लड पीएसी टीम मदद से करायी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी बाढ़ पीड़ित या उनके परिवारों को कोई दिक्कत न होने पावे। इसका राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारीगण विशेष ध्यान रखें। राहत शिविरों में उनके भोजन की समय समय पर व्यवस्था दुरुस्त रखी जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बाढ़ पीड़ितों उनके परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मुकम्मल व्यवस्था निरन्तर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि राहत शिविरों बाढ़ चौकियों पर मेडिकल टीम मुस्तैद रहे तथा मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा निरन्तर भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों की देखभाल करते रहे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि ग्राम स्तर पर जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा एवं आशा संगिनी तैनात हैं, वे अपने गाँव मे ध्यान रखें कि यदि किसी गर्भवती महिला को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाना है तो उन्हें अस्पताल भेजकर तत्काल सुविधा मुहैया कराए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की तीनो तहसीलों में एनडीआरएफ, फ्लड पीएसी की टीमों द्वारा युद्धस्तर पर मोटर बोट एवं नावों से राहत एवं बचाव तथा भोजन वितरण कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त जिले के बाढ़ राहत शिविरों एवं आश्रय स्थलों पर पशुओं का टीकाकरण भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि बाढ़ पीड़ित के पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहने पावे। जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं राहत एवं बचाव कार्य मे लगे अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निगरानी रखने के निर्देश दिए है, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले का कोई भी बाढ़ पीड़ित व उनका परिवार भूखे न रहने पावे इसका ध्यान रखा जाय और उन्हें समय से भोजन मुहैया कराया जाय। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में बाढ़ के मद्देनजर जनपदवासी सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात बरतें और सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया है कि बाढ़ बारिश आपदाओं के प्रबंधन एवं सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर 8429321551 एवं 7395045570 है, जो चौबीसों घंटे संचालित रहेगा। इस नम्बर पर फोन कर बाढ़, वर्षा, सहायता से सम्बंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 9454417380 व 6390593450 पर भी सूचना दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लोग अपने क्षेत्र के तहसीलदार के नंबर पर भी फोन कर सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि क्रमशः तहसीलदार भिनगा का मोबाइल नम्बर 9454416092, तहसीलदार इकौना का मोबाइल नंबर 9454416093 एवं तहसीलदार जमुनहा का मोबाइल नंबर 9454416095 है। जिलाधिकारी के बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान सम्बन्धित उपजिलाधिकारी गण तथा राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढें :  आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!