Shravasti : कलाकार ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा
संवाददाता
श्रावस्ती। सरकार के मंशानुसार आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। तथा 11 से 15 अगस्त, 2022 तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को मा0 विधायक एवं अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में राष्ट्रप्रेम से प्रेरित गायन सांस्कृतिक कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग लखनऊ से आयी मुख्य कलाकार सुश्री सुचिता पाण्डेय द्वारा ’सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ से प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि सरकार की मंशानुसार देश एवं प्रदेश में ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम की सच्ची भावना को आत्मसात करने तथा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उद्देश्य से ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। जिससे लोग अपने देश एवं अपने राष्ट्रध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक हो सके। ’आजादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत के 75 साल पूरे होने और संस्कृति और गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उसका उत्सव मनाने की सरकार की एक नई पहल की गई है।
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग, लखनऊ से आयी गायिका सुश्री सुचिता पाण्डेय द्वारा अनेक राष्ट्रभक्ति गीत ’ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी’, ’कर चले हम फिदा, जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ’ऐ वतन के बहादुर जवां, जान कुर्बान तेरे लिए’, ’सन्देशे आते है, हमें तड़पाते है’ सहित अन्य कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पर विधायक ने उन्हें सम्मानित भी किया। श्रोताओं के जनसैलाब द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज गया। इस दौरान गायिका एवं श्रोताओं द्वारा बार-बार भारत माता की जय का जयकारा भी लगता रहा। ज्ञातब्य हो कि संस्कृति विभाग से आयी कलाकार सुचिता पाण्डेय दूरदर्शन की कलाकार है। इनके द्वारा गाये गये भजन व गजल टी-सीरीज द्वारा प्रसारित किये गये है। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न बड़े मंचों पर इन्होने अपने कला का प्रस्तुतीकरण किया है। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुती की गई। जिसके अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर वैष्णवी, नेहा, अंशिका, सानिया, कोमल अनु देवी, कामिनी व सोनी ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त में नामित नोडल अधिकारी/परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशुतोष, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम के समन्वय हेतु नामित नोडल अधिकारी डीपी सिंह, विनय कुमार तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विपिन शुक्ला, राजन मिश्रा, धनंजय शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, विशाल सिंह सहित कलेक्ट्रेट, विकास विभाग, सूचना, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं जनसैलाब उपस्थित रहा।
यह भी पढें : अब स्कूलों में खेल जाएंगे गिल्ली डंडा, इक्कल-दुक्कल समेत ये 75 देशी खेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310